Instagram के बारे में भला आज के समय में कौन नहीं जानता। आज के समय में सभी के फ़ोन में Instagram जरूर रहता हैं। अगर आपसे पूछा जाए कि ‘आप इंस्टाग्राम का प्रयोग क्यों करते हैं’ तो आपका जवाब क्या होगाशायद ‘लोगो की एक्टिविटीज को देखने के लिए’। यानी की सरल भाषा में यह एक टाइमपास का साधन ही हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की आप Instagram का यूज़ करते हुए पैसे भी कमा सकते है? आज के इस लेख में हम ‘इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए’ (Instagram Se Paise Kaise Kamaye) के विषय में ही बात करूँगा। Instagram दिन-ब-दिन सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनता जा रहा हैं। लोग अब Facebook और Whatsapp से भी ज्यादा Instagram पर समय व्यतीत करते है। यही कारण हैं की बड़ी बड़ी कम्पनिया भी Digital Promotions के लिए अब Instagram का उपयोग करती है और Benefit कमाती हैं। लेकिन क्या आपको याद हैं की आप भी Instagram से हर महीने हजारो ही नही बल्कि लाखो भी कमा सकते हो। इस लेख में हम Instagram से पैसे कमाने के तरीको (Instagram Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में ही बात करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। Contents


1 Instagram क्या हैं? What is Instagram in Hindi


2 क्या Instagram से पैसे कमाना सम्भव है ? (Instagram Se Paise Kaise Kamaye – सच या झूठ)


3 इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? Instagram Se Paise Kaise Kamaye (इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके)


3.0.1 1. Sponsored Post पब्लिश करे :
3.0.2 2. Brand Ambasaddor बने :
3.0.3 3. Affliate Marketing :
3.0.4 4. Reselling करे :
3.0.5 5. Instagram Account Sale करे :
Instagram क्या हैं? What is Instagram in Hindi


Instagram के बारे में तो हम सभी जानते हैं। लेकिन फिर भी Instagram Se Paise Kaise Kamaye पर आधारित हमारे इस Guide को शुरू करने से पहले मैं आपको Instagram से जुड़ी हुई Basic जानकारी दे देता हूँ। Instagram एक Social Media Platform हैं जिसे एक Online Photo-Sharing Platform के रूप में शुरू किया गया था और आज यह एक प्रोपर Social Media Platform बन चुका हैं। Instagram की शुरुआत अक्टूबर 2010 से हुई थी। इस App को अमेरिका में Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिलकर बनाया था। शुरुआत में Instagram केवल IOS (Apple) के लिए लॉन्च गया था। धीरे धीरे App को सफलता मिलती गयी और 2012 के अप्रेल में इसे Android यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध करवा दिया। इस App को Facebook ने 2012 के अप्रेल में खरीदा।आज के समय में Instagram सबसे लोकप्रिय Social Media प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसे 1बिलियन लोग यूज करते हैं। क्या Instagram से पैसे कमाना सम्भव है ? (Instagram Se Paise Kaise Kamaye – सच या झूठ)


Instagram Se Paise Kaise Kamaye



इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए


आज के समय में Internet से पैसे कमाने के नाम पर कई कमानिया Fraud कर रही हैं। ऐसे में लोगो के दिमाग में यह बात बैठ चुकी हैं की Internet से पैसे कमाना केवल एक Fraud मात्र हैं। लेकिन ऐसा कुछ नही हैं आप लीगल तरीके से Internet से काफी अच्छा पैसा कमाते हो। Instagram इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। जिन लोगो को लगता हैं की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की बात भी झूट हैं तो ऐसा कुछ नही हैं। Instagram से आसानी से पैसे कमाए जाते हैं। काफी सारे Social Media Influencers Instagram से हर महीने लाखो रुपये कमाते हैं। यही कारण हैं की वह Instagram पर इतना Active रहते है और रोजाना Photos and Videos Upload करते हैं। Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी खासी Following की जरूरत होगी। आपके जितने अधिक Followers होंगे आप उतने ही अधिक पैसे कमा पाओगे। जरूरी नही की आपको Instagram से पैसे कमाने के लिए अपनी Profile पर ही फॉलोवर्स बढाने पड़े। आप Meme Page, Fanpage या फिर किसी भी तरह का लोगों को प्रभावित करने वाला एक पेज बना सकते है और उस पर Interesting Contebnt Share करके अपने Followers बढा सकते हैं। आपकी Earning आपके Followers के एक्टिव होने और न होने पर भी Depend करती हैं। जिस व्यक्ति के Followers जितने अधिक Active रहते हैं वह उतना ही अधिक कमाता हैं। Instagram से पैसे कमाने के एक नही बल्कि कई तरीके हैं, चलिए उनके बारे में जानते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? Instagram Se Paise Kaise Kamaye (इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके)


जैसा की हमने आपसे कहा की Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स होना जरूरी हैं। अगर आपके Instagram पर अच्छे Followers होंगे तो आप एक नही बल्कि कई तरीको से पैसे कमा सकते हो। चलिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके (Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike) के बारे में जानते हैं। 

1. Sponsored Post पब्लिश करे :


अगर आप Marketing के बारे में थोड़ी समझ रखते हो तो अपने Influencer Marketing के बारे में तो सुना ही होगा। Influencer Marketing एक प्रकार की ऐसी Marketing हैं जिसमे Influencers के द्वारा Products को प्रमोट करवाया जाता हैं। इससे Product की Sales बढ़ती हैं। यही कारण हैं की आज के समय पर Influencer Marketing सबसे अधिक की जाती हैं। Influencer Marketing से कई Instagram Influencer लाखो रुपये कमा रहे हैं। अगर आपके Instagram पर अच्छे Followers हैं तो आप भी Sponsor Post कर सकते हो। आप कम्पनियो से उनका Promotion करने के लिए पैसे ले सकते हो। आपको आपके Followers के हिसाब से पैसे मिलते हैं। बता दे की कम्पनिया Influencers को केवल एक Post करने के भी लाखो रुपये तक देती हैं 

2. Brand Ambasaddor बने :


काफी सारि कम्पनिया Influencers के साथ लम्बे समय के कॉन्ट्रैक्ट में रहना पसन्द करती हैं। इससे कम्पनियो का समय और पैसा बचत है और Influencers को एक बार में बड़ा अमाउंट मिलता हैं। आपने कई बार सुना होगा की सेलेब्रिटीज के पैसे कमाने का एक मुख्य तरीका Brand Endorsement भी होता हैं। इसमे सेलेब्रिटीज लम्बे समय के लिए कम्पनी का प्रमोशन करते हैं यानी की वह उस कम्पनी के Brand Ambassador हैं। अगर आपके भी Instagram पर अच्छे फ़ॉलोवेर हैं और लोग आप पर भरोसा करते हैं तो आप किसी कम्पनी के ब्रांड एम्बेसेडर बन सकते हैं। इसमे आपको कम्पनी के Products का लम्बे समय के लिए Regular Basis पर Positive Promotions करना पड़ता है। बता दे की Instagram आज के समय में Influencers के साथ Brand Endorsement के लिए सबसे बेहतर Platform माना जाता है। 

3. Affliate Marketing :


जब भी Internet से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको की बात आती हैं तब Affliate Marketing का नाम जरूर आता हैं। अगर आप Affliate Marketing के बारे में नही जानते तो बता दे की Affliate Marketing में आपको Online Products बिकवाने होते है जिसके लिये आपको निश्चित कमीशन मिलता हैं। काफी सारी कम्पनिया जैसे की Amazon, Flipkart, Paytm आदि कम्पनिया अपने Products बिकवाने के लिए कमीशन में पैसे देती हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई Affliate Proggram का चयन करके आपने प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हो और Product Links को अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से Promote कर सकते हो। जितने लोग आपकी Links से वह Product खरीदेंगे आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे। यानी की अगर आपको एक दस हजार का फ़ोन बिकवाने पर एक हजार कमीशन मिल रही है और आप 50 फ़ोन बिकवा देते हो तो आप 50 हजार की कमाई कर लोगे। 

4. Reselling करे :


आज के समय में Internet पर ऐसे काफी सारे Platform हैं जो लोगो को Products Sell करवाने के लिए काफी अच्छे पैसे देते हैं। Reselling की सबसे खास बात यह हैं की आप इसमे किसी भी Products को अपनी मनचाही कीमत ओर बिकवा सकते हो। यानी की अगर आप किसी 250 की टीशर्ट को 750 में बिकवा देते हो तो 500 सीधा आपकी जेब में। अगर आपके पास Instagram पर अच्छे Followers है तो आप Instagram पर Resell Products को Promote कर सकते हो और इससे काफी अच्छा Profit कमा सकते हो। Instagram से पैसे कमाने का यह एक काफी अच्छा तरीका हैं। Reselling के लिए आप किसी भी बेहतर और Trusted Platform जैसे की Meesho आदि का उपयोग कर सकते हैं। 

5. Instagram Account Sale करे :


यह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका हैं। लेकिन यह मुख्यतः उन लोगो के लिए हैं जो Instagram पर Fanpage या Memepage टाइप के अकाउंट्स बनाकर उन ओर Organic तरीके से अच्छे Followers Gain कर सकते हो। आपको शायद इस बात का अंदाज नही होगा की आप Instagram अकाउंट्स बेचकर लाखो रुपये तक कमा सकते हो। यह तरीका मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि यह मैने खुद आजमाया हैं। मैंने एक Memes से जुड़ा हुआ Instagram अकाउंट बनाया था और उस पर रोजाना 2 से 3 Memes शेयर किये। 3 महीनों में उस पर 50 हजार Active फॉलोवर्स हो गए। वह Page मैंने 28 हजार रुपये में Sale किया। काफी सारे लोगो को यह कम लग सकता हैं लेकिन इसमे कुछ खास मेहनत नही है। अगर आप अपने Instagram Account पर अच्छा Content डालोगे तो आपके Followers तेजी से बढ़ेंगे। 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box

Previous Post Next Post