TRP Full Form In hindi | TV TRP क्या होता है
TRP क्या होता है? और दोस्तों इसका टीवी TV TRP Full Form in Hindi क्या होता है? दोस्तों मैं आज आपको विस्तार से यह बताने वाला हूं की टीआरपी क्या होता है दोस्तो तो टीआरपी के बारे में फुल जानकारी देने वाला हूं
TRP अगर आप टीवी देखते हैं तो आप TRP के बारे में जरूर सुना होगा हम सभी जानते हैं कि इंडिया में 300 से भी ज्यादा टीवी चैनल है और घर में हर जितने भी लोग होते हैं सभी को अपने अपने हिसाब से अपना अपना मनपसंद चैनल देखना पसंद होता है
जैसे क्रिकेट किसी को कॉमेडी तो दोस्तों कहीं कपिल शर्मा के शो को देते हैं और कई लोग मैडम सर सीरियल को देखते हैं ऐसे दोस्तों सभी सीरियल को देखना सब लोग पसंद करते हैं
ऐसे में टीवी चैनल की Popularity पॉपुलर ट्री का पता लगाने के लिए टीआरपी का उपयोग किया जाता है अगर आपको मैडम सर टीआरपी जाना है
या इसके जैसे किसी और भी न्यूज़ चैनल किया कॉमेडी चैनल का टीआरपी जानना है या फिर जोड़ना है तो आप टीआरपी की मदद से जोड़ की मदद से बहुत आसानी से उनकी पॉपुलर टीका पता कर सकते हैं
TRP Full Form in Hindi :-
दोस्त टीआरपी का मतलब सीधा से यही होता है चैनल की पॉपुलरट्री जानना
और दोस्तों चैनल की टीआरपी के हिसाब से ही चैनल पर ऐड चलाए जाते हैं
अक्सर लोग कहते हैं की मैडम सर शो का टीआरपी बहुत ज्यादा है और दूसरे सीरियल का काम है बट बहुत कम ही लोग जानते हैं कि टीआरपी क्या होता है (TRP क्या होता है) और इसे किस लिए काम में लिया जाता है
यह है कोई भी नहीं जानता है अगर आप भी टीआरपी के बारे में नहीं जानते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आपको टीआरपी के बारे में आज फुल डिटेल में बताने वाले हैं
क्योंकि आज आप उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और आपको पता भी चल जाएगा टीआरपी क्या है TRP क्या है? और इसे कैसे चेक किया जाता है वह भी मोबाइल से
TRP क्या होता है ? TRP Full Form :-
(TRP Full Form क्या होता है?) :- (Television Rating Point) एक ऐसा टोल है दोस्तों जो यह जानकारी देता है जिसके द्वारा यह पता लगाया जाता है कि कौन सा टीवी चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है या कौन सा सीरियल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है TRP के द्वारा ही देखा जाता है कि कौन सा (Television Rating Point) कितना पॉपुलर (Popular) है और उसे कितने लोग दिन में कितनी बार देख रहे हैं और उस पर कितना टाइम यानी कितना समय उसको देख रहे हैं
अगर दोस्तों किसी को यह पता लगाना है कि कौन सा टीवी चैनल सबसे ज्यादा पॉपुलर है तो उसके लिए TRP की मदद ली जाती है और कोई भी व्यक्ति आसानी से यह जान सकता है कि कि कौन सा चैनल कितना पॉपुलर है
अगर दोस्तों हम पिछले 1 साल का Top TRP Rating वाली सीरियल को देखें तो इस समय कुछ इस तरह से हैं
दोस्तों यह प्यार भी एक समान नहीं होती है हर समय बदलती रहती है इसलिए मैं आपको जो सीरियल बता रहा हूं अगर वह सीरियल आप बाद में देखते हो तो उनकी टीआरपी कम और ज्यादा भी हो सकती है
अगर दोस्तों हम सोनी सब (Sony Sab) चैनल की बात करें तो सबसे बढ़िया टीआरपी TRP मैडम सर सीरियल की आ रही है(Maddam Sir) जो कि 0.8 की टीआरपी आ रही है दोस्तों मैडम सर सीरियल सोनी सब का सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल है जिसको लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है यह सीरियल दोस्तों कॉमेडी टाइप का सीरियल है और इसमें दोस्तों एक पुलिस थाना के बारे में यह एपिसोड बनाते हैं
TV Serial TRP कैसे चेक करते हैं :-
अगर दोस्तों आपके मन मैं भी यही सवाल है की टीवी सीरियल और चैनल का टीआरपी चेक करने के लिए कुछ जगह पर पीपुल मीटर लगाए जाते हैं
जो कि एक Specific Frequency के द्वारा यह पता लगाते हैं कि कौन सा सीरियल या चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और उसको कितनी बार देखा जा रहा है और उसको बंद तो नहीं किया जा रहा है
मतलब उसे सीरियल पर कितना समय बिताया जा रहा है इसे ही दोस्तों टीआरपी का मान निकाला जाता है और दोस्तों Specific Frequency के द्वारा यह भी पता लगाया जाता है कि कौन से ऐड को कितनी बार देखा गया है
और इससे यह भी पता लगाया जाता है की कौन सा सीरियल पर ज्यादा टीआरपी होती है उस पर ज्यादा पैसों वाला ऐड लगाया जाता है
Note :- दोस्तों जो भी हम सीरियल देखते हैं और उसके बीच बीच में जो ऐड आते हैं उसका पैसा भी (TRP) टीआरपी के हिसाब से ही दिया जाता है जिसे सीरियल का टीआरपी अच्छा होता है उसे उसी हिसाब से पैसा दिया जाता है
दोस्तों Specific Frequency & People Meter के द्वारा TV एक 1 मिनट की जानकारी को Monitoring Team (Indian Television Audience Measurement) तक पहुंचा दिया जाता है
इसका मतलब यह होता है दोस्तों कि कुछ से टीवी की कंपनियां है जो Specific Frequency & People Meter के द्वारा यह पता लगा लेते हैं कि कौन सा सीरियल कितनी बार देखा जा रहा है और कितने समय के लिए देखा जा रहा है वह लोग उसी के हिसाब से टीआरपी निकालते हैं
इसका दोस्तों आपको एक छोटा सा Example देता हूं मैं
अगर दोस्तों आप एक Youtuber या Blogger & Facebook हो तो तो आपने देखा होगा कि जब आप कोई पोस्ट या वीडियो अपलोड करते हैं
तो उसमें यह दिखाया जाता है कि हमारी पोस्ट को कितने लोगों ने देखा और कहां से देखा और यह भी दिखाया जाता है कि कौन सी उम्र का देखा गया है
और दोस्तों इसमें देश के बारे में भी बताया जाता है कहां से हमारे वीडियो या पोस्ट को देखा गया है और दोस्तों हमें उसी हिसाब से ऐड(Ads) आते हैं और उसी हिसाब से हमें पैसा मिलता है
तो दोस्तों इसी प्रकार से टीवी सीरियल और टीवी चैनल में भी इसी प्रकार से पैसा मिलता है अगर दोस्तों आपको भी किसी भी चैनल या किसी सीरियल का TRP चेक करना है तो यहां पर क्लिक करें BarcIndia
TRP कम या ज्यादा होने से सीरियल (TV Show) पर क्या प्रभाव(Effect) पड़ता है
TRP क्या है? यह तो आपको समझ में आए गया होगा की टीआरपी का सीधा प्रभाव किस पर पड़ता है टीआरपी का प्रभाव connection channel या किसी सीरियल को देखे जाने से होता है (popurlarty)
तो सिंपल सी बात है दोस्तों TRP यानी Television Rating Point से कुछ तो प्रभाव पड़ता ही होगा जी हां हमें पता है की जिसमें चैनल का टीआरपी कम हो या ज्यादा इसका प्रभाव उस चैनल के Income यानी कमाई पड़ता है
Sony, Star, Lifeok, Discovery और जितने भी बड़े-बड़े टीवी चैनल है यह सभी जो हमें वीडियो से पहले या वीडियो के बीच में ऐड दिखाए जाते हैं इन्हीं से पैसा कमाते हैं इस स्थिति में अगर किसी चैनल का टीआरपी कम होगा तो उसको ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे या फिर बहुत कम एड दिखाई देंगे
इसी का उल्टा अगर किसी चैनल का टीआरपी बहुत ज्यादा होगा तो उसको पैसा भी ज्यादा मिलेगा और उसके वीडियो पर ऐड भी ज्यादा दिखाई इसी में केवल चैनल ही नहीं बल्कि पर्टिकुलर सीरियल या शो पर भी डिपेंड करता है
दोस्तों मैं आपको एक छोटा सा उदाहरण देकर समझाने वाला हूं अगर आप टीवी पर किसी प्रोडक्ट यानी वस्तु का ऐड दिखाना चाहते हैं तो अगर आप High टीआरपी वाले सीरियल या कोई नाटक जैसे कि मैडम सर या हीरो जैसे Show पर अपना ऐड दिखाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे
बल्कि आप Low टीआरपी वाले सीरियल या Show पैर अपना ऐड दिखाएंगे तो आपको बहुत कम पैसा देना होगा High टीआरपी वाले सीरियल की तुलना मे दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं
कि आज वर्तमान में सभी टीवी सीरियलों में रामायण महाभारत सबसे चर्चित में है क्योंकि हाल ही में दूरदर्शन टीवी चैनल पर रामायण को दोबारा से पूरा विस्तार से दिखाया जा रहा है जिस की टीआरपी ले पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए
आपको बता दें दोस्तों की रामायण की टेलीकास्ट दोबारा से इसलिए चालू की गई है क्योंकि लॉकडाउन के अंदर व्यक्ति घर बैठे बैठे बोर हो गए तो लोगों के मनोरंजन के लिए इसे दोबारा से चालू कर दिया गया है
रामायण की टक्कर में अभी तक के टीवी पर कोई सीरियल या कोई शो नहीं है जो रामायण जितना फेमस हो रहा है और दोस्तों हमें यह भी बताते हैं कि 2018 से लेकर अब तक मनोरंजन की कैटेगरी के मामले में बहुत अच्छा सीरियल बन गया है
इस रामायण प्रसार के बारे में भारत के CEO शशि शेखर ने रीट के माध्यम से भी यह जानकारी लोगों तक पहुंचाई है
लॉकडाउन में रामायण का टीआरपी सभी सीरियलों और शो के रिकॉर्ड में बहुत ज्यादा हो गया था
आज भी प्राय सभी लोग रामायण को बड़े ही हर्षोल्लास से देखना पसंद करते हैंशशि शेखर ने ट्वीट के माध्यम से यह भी बताया की मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है की टीवी पर प्रसारित शो रामायण 2018 से सबसे ज्यादा टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल सीरियल बन गया है
दोस्तों आपके मन में एक यह भी सवाल होगा कि टीआरपी का डाटा कौन बताता है तो मैं आपको बता देता हूं कि BARC संस्थान मैं सभी टीवी चैनलों का लोगों के द्वारा देखी गई कार्य क्लब का डाटा देता है और यह डाटा Advertisment कंपनी को दिखाया जाता है और इसी के माध्यम से टीआरपी के ऐड का पैसा तय किया जाता है
Full Form Of Trp :-
जैसा की दोस्तों मैंने आपको पर बताया की फुल फॉर्म ऑफ Trp का मतलब है (चैनल की पॉपुलरटी जानना)
चैनल की पॉपुलरटी आप कैसे जान सकते हैं यह मैंने आपको ऊपर ऊपर बता दिया है (Telivesion Rating Point)
टीआरपी का सीधा सा मतलब टीवी चैनलों पर जो हमें वीडियो दिखाए जाते हैं
जिससे पहले हमें एड दिखाएं जाते हैं इसे उसे चैनल की कमाई होती है औरजिस चैनल पर पॉपुलर की सीरियल दिखाई जाते हैं उस चैनल का टीआरपी बहुत अधिक होता है जिससे उस चैनल पर अधिक ऐड दिखाए जाते हैं इससे उस चैनल काफी फायदा होता है
Trp Full Form In Media :-
आज मैं आपको बताऊंगा की Trp Full Form In Media का मतलब क्या होता है दोस्तों आप सभी लोगे जानते होंगे की हमारे देश में कोई भी घटना घटित होती है तो हमें उसकी जानकारी मीडिया के द्वारा प्राप्त की जाती है
मीडिया वाले लोग हमें यूट्यूब गूगल इन सभी प्लेटफार्म पर इनके वीडियो से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं
इसका मतलब है की मीडिया वाले लोग जो अपने अपने चैनलों के माध्यम से हमें जानकारी पहुंचाते हैं इसका मतलब की जिस चैनल का वीडियो सबसे ज्यादा देखा गया उस चैनल का टीआरपी बहुत अधिक हो जाएगा जिससे उस चैनल पर ऐड बहुत अधिक दिखाए जाएंगे
इसी का उल्टा की जिसे मीडिया चैनल पर बहुत कम लोग वीडियो देखते हैं तो उस चैनल का टीआरपी बहुत कम हो जाएगा इससे दोस्तों यह बेनिफिट होता है कि जिस चैनल का टीआरपी सबसे अधिक होगा उसी चैनल की सबसे अधिक कमाई होगी
मीडिया वाले लोग बहुत ही दूर दूर जाकर या बड़ी कठिनाई से वीडियो बनाकर हम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं
इस प्रकार हमारे संपूर्ण देश में 2000 से अधिक मीडिया वालों की चैनल है बहुत से लोगे न्यूज़ देखना बहुत ही पसंद करते हैं दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं की न्यूज़ भी मीडिया वाले लोग ही बनाते हैं
आज हमारे देश में न्यूज़ सबसे ज्यादा देखने का यह कारण है कि घर बैठे लोग दूर-दूर की जानकारियां अपने मोबाइल के माध्यम से जान सकते हैं
न्यूज़ चैनल का टीआरपी बहुत ही अधिक होता हैन्यूज़ चैनलों से हमें आसानी से सभी जानकारियां प्राप्त हो जाते हैं जो भी हम जाने का प्रयास करें हमें सफलता से घर बैठे प्राप्त कर ले जाती है
न्यूज़ देखना हर लोग पसंद करते हैं क्योंकि उसे सरलता से न्यूज़ चैनल के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं इससे वह आगे की जानकारी देखने के लिए उस चैनल को सब्सक्राइब कर लेता है
जिससे उस चैनल पर आने वाली सभी वीडियो की उसको नोटिफिकेशन मिल सके इसमें No. 1 चैनल है (Aaj Tak) इस चैनल पर दोस्तों 10 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं इसलिए इस चैनल का टीआरपी Trp बहुत अधिक है
What Is The Full Form of Trp :-
दोस्तों इसका मतलब है (Trp का फुल फॉर्म क्या होता है)
Trp का मतलब Telivesion Rating Point
What Is The Full Form Of Trp इसके बारे में प्राय सभी लोग पूछते हैं की टीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है इस का फुल फॉर्म टेलीविजन रेटिंग पॉइंट होता है
तो दोस्तों कुछ लोग ऐसे भी पूछते हैं की टीआरपी क्या होता है और Trp का मतलब क्या होता है
इसका मतलब है टीवी चैनल लो पर जो ऐड दिखाए जाते हैं वह टीआरपी के माध्यम से ही दिखाए जाते हैं और उन्हें एडो का पैसा टीआरपी Trp के हिसाब से ही दिया जाता है
यह भी पढ़ें :-
Instagram Ka King Kaun Hai || king of instagram | instagram ka king
How To Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2021 Free
What Is The Full From Of Trp Telivesion :-
(इसका मतलब दोस्तों जो हमें टेलीविजन सीरियल के वीडियो के अंदर जो ऐड दिखाए जाते हैं)
प्राय हम सभी लोग टीवी देखना पसंद करते हैं और उस टेलीविजन में अपने अपने पसंद के सीरियल देखना पसंद करते हैं जैसा कि दोस्तों आपने देखा होगा की
जब हम टीवी सीरियल में कोई सीरियल देखते हैं तो उससे पहले हमें एक ऐड दिखाया जाता है उस ऐड का पैसा जिसका चैनल है उसको मिलता है जिस चैनल पर आप कोई सीरियल देख रहे हो
टेलीविजन टीआरपी Trp का मतलब (टीवी चैनलों पर दिखाए गए एड)
आपको मालूम लग गया होगा की टेलीविजन टीआरपी क्या होता है जिसे टीवी चैनल का टीआरपी सबसे अधिक अच्छा होगा उस चैनल की उतनी ही ज्यादा कमाई होगी अंगूर टीआरपी का मतलब पैसा ही नहीं बल्कि उस चैनल पर आने वाले लोगों से भी है जिससे टीआरपी के माध्यम से यह भी जान लिया जाता है
की इस चैनल के इस सीरियल को कहां से देखा जा रहा है और कितनी देर देखा जा रहा है
जिसे चैनल के सीरियल को लोग सबसे अधिक देखेंगे वह है सीरियल सबसे ऊपर और सबसे फेमस हो जाएगा और उससे चैनल सीरियल का रेटिंग भी बढ़ जाएगा जिससे उस सीरियल के टीवी पर ज्यादा ही ज्यादा ऐड दिखाए जाएंगे
Trp Ka Full Form :-
Trp ka full from होता है:- (Telivesion rating Point)
टीआरपी का फुल फॉर्म हिंदी में:-(टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) होता है
Trp Ka Full Form
टीआरपी (Trp) के बारे में जानकारी
टीआरपी (Trp) दोस्तों मैंने आपको टीआरपी (Trp) के बारे में ऊपर ही ऊपर है सारी हिंदी में जानकारी दे दी है
टीआरपी का मतलब आप समझ गए होंगे की टीवी पर जो चैनल होते हैं उन पर जो हमें वीडियो दिखाई जाती हैं उनसे पहले हमें उस वीडियो पर ऐड दिखाया जाता है
यह है ऐड टीआरपी Trp के द्वारा ही दिखाया जाता है इससे प्रा यह होता है कि जिस टीवी चैनल का टीआरपी Trp बहुत
अच्छा होगा उस चैनल पर सबसे ज्यादा ऐड दिखाए जाएंगे और उस चैनल की अच्छी कमाई भी होगी
इसी प्रकार जिस चैनल का टीआरपी Trp थोड़ा लो कंपटीशन का है
तो उसे चैनल पर टीआरपी के द्वारा कम एड शो होंगे या दिखाई देंगे और उस चैनल की बहुत कम कमाई होगी अतः आपको मालूम लग गया होगा की टीआरपी Trp क्या होता है
उम्मीद है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की
TRP क्या है?और TRP Means क्या होता है
Telivesion rating point से ही किसी Channel
TV show या serial का popularity check किया जाता है अगर आपके पास टीआरपी Trp के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट (Comment) के माध्यम से बता सकते हैं
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comments box