आज के समय में हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की इच्छा रखता है। लेकिन पैसे कमाने के लिए मेहनत भी जमकर करनी पड़ती हैं। आपने अक्सर सुना होगा की ‘पैसा ही पैसे को खींचता हैं’। यानी की आप जितना अधिक इन्वेस्ट करते हो आपको उतना ही रिटर्न भी मिलता हैं। लेकिन कई बिजनेस ऐसे भी हैं जिनमे ‘कम पैसे में ज्यादा कमाई’ हैं। आज के इस लेख में कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले 5 बिजनेस (Kam Paise Me Jyada Kamai Wale 5 Business) के बारे में बात करेंगे। Contents


1 कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे करते हैं? (Kam Paise Me Jyada Kamai – Lekin Kaise?)


2 इंटरनेट से कम पैसे में ज्यादा कमाई करने के 5 तरीके – Internet Se Kam Paise Me Jyada Kamai Karne Ke Tarike


2.0.1 1. Blogging करना शुरू करे


2.0.2 2. Affliate Marketing से पैसे कमाये


2.0.3 3. Reselling से पैसे कमाए


2.0.4 4. अपना eCommerce Business शुरू करे


2.0.5 5. Freelancing का काम शुरू करे


3 कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस (Kam Paise Me Jyada Kamai – 4 Best Business)


3.0.1 1. टिफिन सर्विस शुरू करे


3.0.2 2. फ़ास्ट फ़ूड सेंटर की शुरुआत करे


3.0.3 3. ब्यूटी पार्लर शुरू करे


3.1 4. ट्यूशन पढाना शुरू करे


कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे करते हैं? (Kam Paise Me Jyada Kamai – Lekin Kaise?)


काफी सारे लोगो की यह धारणा बन चुकी हैं की ज्यादा पैसे कमाने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना ही पड़ता हैं। यह सिद्धान्त असलियत में काफी हद तक सही भी हैं, लेकिन कुछ ऐसे बिजनेस भी हैं जिनपर यह लागू नही होता। आज के समय में कई ऐसे Business Ideas मौजूद हैं जिनमे Investment कम और Profit ज्यादा हैं। आपको बस एक ऐसे Idea को ढूंढने की जरूरत हैं जो आपके लिए सबसे अधिक Profitable रहे। अगर आप भी कम पैसो में ज्यादा कमाई (Kam Paiso Me Jyada Kamai) करना चाहते हो तो इसके लिए इंटरनेट से जुड़े हुए बिजनेस सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। आज के समय मे हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता हैं। जिओ के आने के बाद भी उन देशो में शामिल हो चुका हैं जहा सबसे अधिक इंटरनेट उपयोग किया जाता हैं। ऐसे में इंटरनेट से जुड़े हुए कामो में लोग रुचि लेने लगे हैं। आज के इस लेख हमारा फोकस भी उन्ही कामो पर रहेगा जिन्हें हम घर बैठे कर सकते हैं, और कम इन्वेस्टमेंट में अधिक कमाई कर सकते हैं। इंटरनेट से कम पैसे में ज्यादा कमाई करने के 5 तरीके – Internet Se Kam Paise Me Jyada Kamai Karne Ke Tarike


Kam Paise Me Jyada Kamai



कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस


इंटरनेट अब हर घर में मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर लोग काफी समय बिताते हैं। आप भी इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते होंगे। लेकिन क्या अपने कभी सोचा की यह आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता हैं? अगर नहीं, तो यह लेख आपकी सोच बदल देगा। 

1. Blogging करना शुरू करे


Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे विश्वसनीय तरीको में से एक माना जाता हैं। Blogging पर लोग इसलिए भरोसा करते हैं क्योंकि इसे केरियर के रूप में देखा  जा सकता हैं। अगर आप Blogging के बारे में नही जानते तो बता दे की ‘इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट (Blog) बनाकर किसी विषय पर लिखने को Blogging कहा जाता हैं’। जब आपके लिखे हुए Content को लोग पढ़ते हैं तो आप Ads, Affliate और Product Selling जैसे तरीको से पैसे कमा सकते हैं। Blogging में काफी कम इन्वेस्टमेंट होती हैं लेकिन इसमे धैर्य भी काफी रखना पड़ता हैं। क्योंकि Blog पर अच्छा Traffic आने में समय लगता हैं और बिना अच्छे Traffic के Income करना मुश्किल हैं। Blogging में होने वाली Investment कुछ इस तरह हैं: 1. Domain : 700 से 800 रुपये एक साल के


2. Hosting : 300 से 400 रुपये हर महीने (Quality Hosting)


इसके अलावा कई ऐसी चीजे हैं जिनके अगर आप पैसा देना चाहो तो दे सकते हो। लेकिन यह जरूरी नही हैं। अगर आप चाहे तो Google की सर्विस Blogger से भी अपना Blog शुरू कर सकते हैं। वहा पर आपको Hosting की जरूरत भी नही पड़ेगी। लेकिन अगर आप शुरुआत Hosting लेकर WordPress से ही करे तो बेहतर हैं। Blogging Tips in Hindi : यह 10 Blogging Tips आपके ब्लॉग को बना देगी बेहतर


2. Affliate Marketing से पैसे कमाये


जब आप किसी विशेष वस्तु के बाजार में जाते है तो वहां आपको कई दलाल मिलते होंगे जो आपको एक निश्चित दुकान पर जाने को कहेंगे। उदाहरण के तौर पर अगर आप सूरत में किसी साड़ी बाजार में जाएंगे तो वहा आपको कई ऐसे दलाल मिल जाएंगे जो आपको 10 हजार दुकानों में से किसी एक दुकान पर जाने को कहेंगे। वह इसलिए क्योंकि इसमे उनका कमीशन तय होता हैं। यही काम Internet के जरिये करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। आज के समय में हर कोई Online Shopping करना  पसन्द करता हैं। ऐसे में eCommerce कम्पनिया तेजी से आगे बढ़ रही हैं। लेकिन eCommerce कम्पनिया चाहती हैं की उनके Products की अधिक से अधिक Sale हो। इसलिए वह Affliats प्रोग्राम लॉन्च करती हैं। जैसे की Amazon का Amazon Affliates! कोई भी व्यक्ति इन eCommerce कम्पनियो का Affliate प्रोग्राम जॉइन करके इनके Product बिकवा सकता हैं। हर Product पर एक फिक्स कमीशन मिलती हैं। Affliate Program जॉइन करने में कोई पैसे नही लगते। लेकिन Products बिकवाने के लिए आपको थोड़ी Investment करनी पड़ सकती हैं। जैसे की आप अपनी Website बनाकर उन Products पर लिखकर उन्हें Promote कर सकते हो। या फिर उन Products का Social Media पर Ads रन करके उन्हें बिकवा सकते है और अच्छी कमीशन निकाल सकते हो। इस तरह से आप Affliate Marketing से कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कमाई कर सकते हो। Affiliate Marketing in Hindi : Affliate Marketing क्या है और इससे हर महीने 50 हजार कैसे कमाये?


3. Reselling से पैसे कमाए


आज के समय में Reselling इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरिको में से एक हैं। Reselling में आपको किसी Product को दोबारा Sell करना होता है और सबसे खास बात यह हैं की आप Product को एक निश्चित कीमत में खरीदकर अपनी मनचाही कीमत में बेच सकते हो। इस समय आप जितना सोच रहे हो यह उतना मुश्किल नही। क्योंकि इसमे आपको Product खरीदने के पैसे नही देने होते। इसमे बस आपको Products बिकवाने होते हैं। Reselling के अंदर आपको कम्पनी के Products बिकवाने पड़ते हैं। यानी की आपका काम केवल ग्राहक ढूंढने का हैं। उदाहरण के तौर पर कम्पनी के पास टी-शर्ट हैं जिसकी कीमत 200 रुपये हैं। अब आप उस टी-शर्ट के लिए ग्राहक ढूंढते हो और उसे 400 रुपये की टी-शर्ट बताते हो। वह टी-शर्ट खरीद लेता हैं। आप ग्राहक की डिलीवरी डिटेल कम्पनी को दे देते हो और उसमे 400₹ कीमत डाल देते हो। ग्राहक के पास जब वह टी-शर्ट जाएगी तो उसका बिल 400 रुपये का होगा और वह आपके नाम से जाएगी। आपके अकाउंट में आपके 200 रुपये आ जाएंगे। यह काम पूरी तरह से लीगल हैं। Reselling काम भारत में काफी तेजी से आगे बढ़ता जा रहा हैं। Reselling में अगर आप Invest न करो तब भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो लेकिन Investment करके आपको अधिक ग्राहक प्राप्त होंगे और अधिक पैसे बनेंगे। जैसे की आप Facebook पर अपने Products के ऐड चला सकते हो। जिससे की आपको अधिक ग्राहक मिलेंगे और आपकी अधिक कमीशन मिलेगी। यह लगभग Affiliate Marketing की तरह ही हैं लेकिन उससे थोड़ा अलग हैं और इसमे आप कीमत अपने हिसाब से तय कर सकते हो। इस समय Reselling करने के लिए कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं लेकिन मैं आपको Meesho का उपयोग करने की सलाह दूंगा। आप Meesho App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आज से ही Reselling का काम शुरू कर सकते हो। Meesho App में आपको कई तरह के Products काफी कम कीमत में मिलेंगे जिन्हें बिकवाना भी काफी आसान होता हैं। Meesho Review 2019: Meesho App से 20,000/M पैसे कैसे कमाए?


4. अपना eCommerce Business शुरू करे


eCommerce बिजनेस आज के समय में सबसे अधिक Profitable Business में से एक माना जाता हैं। उदाहरण के लिए आप दुनिया के सबसे अमीर आदमी को ही देख सकते हैं। Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इसलिए हैं क्योंकि वह सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी Amazon के मालिक हैं। लेकिन यहा हम उस लेवल के  बिजनेस की बात नही कर रहे। आप अपने स्तर पर एक eCommerce स्टोर शुरू कर सकते हो। eCommerc Store शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Idea चाहिए होगा। आप उस चीज का Store शुरू करे जो आप Internet के माध्यम से आसानी से बेच सके और Profit कमा सके। इसके बाद Delivery कम्पनियो से कांटेक्ट करे। जब आपका पूरा सेटअप हो जाए तब एक अच्छी ई-कॉमर्स वेबसाइट तैयार करे। अगर आप खुद ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना नही जानते तो आप Fiverr पर जाकर किसी Freelancer को Hire कर सकते हो। जब आपकी Website तैयार हो जाए उसके बाद Social Media पर उस वेबसाइट और अपने Products का प्रमोशन करे। जैसे जैसे आपके Products बिके वैसे वैसे आप अधिक Products मंगवाते जाए। इससे आपका बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में शुरू हो जाएगा और अच्छा Profit भी देगा। अगर आपको बिजनेस फायदेमंद लगे तो आप इस काम को आगे बढा सकते है और ज्यादा पैसा भी लगा सकते हैं। Fiverr क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?


5. Freelancing का काम शुरू करे


अगर आपको किसी टेक्निकल स्किल की Knowledge है तो आप Freelancing के जरिये घर बैठे पैसे कमान शुरू कर सकते हो। Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपके पास Digital Skills होना जरूरी हैं। जैसे की Website Desiging, Web Desiging, App Devlopment, Photoshop, Video Editing आदि। अगर आपके पास यह Skills हैं तो आप Freelancing शुरू कर सकते हो। Freelancing 2 स्तर पर शुरू की जा सकती हैं। एक आप किसी Platform के माध्यम से Freelancing शुरू कर सकते हो जैसे की Fiverr या फिर Freelancer आदि। इन Platforms पर आपको आसानी से Clients मिल जाएंगे। बदले में यह आपकी कमाई का कुछ हिस्सा लेंगे। दूसरे स्तर पर आप खुद Social Media के जरिये क्लाइंट्स ढूंढ सकते है या फिर अपनी एक प्रोफेशन वेबसाइट बनाकर उसे Promote कर सकते है जिससे की आपको Clients मिले। Freelancing का काम शुरू करने में आपकी काफी कम Investment होगी। आपको बस Internet और Laptop की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद अगर आप ग्राहक के किसी Project पर काम करते हो तो आपको उस Project को तैयार करने के पैसे देने होंगे। जैसे की ग्राहक आपसे Website बनाने की डिमांड करता है तो वेबसाइट बनाने का खर्चा आपकी Investment होगा। इसके बाद आपको ग्राहक जो पैसा देगा उसमे से इन्वेस्टमेंट निकालने के बाद जो बचेगा वो आपका Profit!


Freelance से पैसे कैसे कमाये?


कम पैसे में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस (Kam Paise Me Jyada Kamai – 4 Best Business)


अब तक इस लेख में हमने काम पैसे में ज्यादा प्रॉफिट देने वाले बिजनेस के बारे में बात की। लेकिन जिन लोगो को ऑनलाइन बिजनेस समझ में नही आते उनके लिए कुछ ऐसे ऑफलाइन बिजनेस भी हैं जिनमे कम इन्वेस्टमेंट हैं और ज्यादा प्रॉफिट हैं। आइये उनके बारे में बात करते हैं: 

1. टिफिन सर्विस शुरू करे


टिफिन सर्विस शुरू करके कोई भी व्यक्ति वाकई में काफी अच्छी कमाई कर सकता हैं। अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते है जहा स्टूडेंट्स या जॉब सिकर्स ज्यादा हैं तो यह बिजनेस वाकई में फायदेमंद साबित होगा। जिन लोगो को खानाबनाना पसन्द हैं उनके लिए टिफिन सर्विस शुरू करवा वाकई में काफी बेहतर विकल्प हैं। जो लोग अपने घरो से बाहर दूर रहते है वो टिफिन सर्विस लगवाते हैं जिसके लिए वो 3 हजार से 5 हजार तक महीने के आराम से देने के लिए तैयार होते हैं। इस बिजनेस में घर के सभी सदस्य मिलकर काम कर सकते हैं। सबसे बेहतर बात यही हैं की काम घर बैठे ही करना हैं। यानी की आपको घर पर खाना बनाना है और उसे टिफिन में तैयार करके उन्हें भेजना हैं जिन्होंने आपकी सर्विस लगवाई हुई हैं। इसके लिए आप एक डिलीवरी बॉय को लगा सकते हैं जिसमे आपके महीने के अधिकतम 8 हजार रुपये खर्च होंगे। आज के समय में यह व्यवसाय काफी लाभदायक हैं। 

2. फ़ास्ट फ़ूड सेंटर की शुरुआत करे


भारत में खान-पान का शौक हर किसी को हैं। लोग न केवल भारतीय खाद्य पदार्थो को पसन्द करते हैं बल्कि साथ में वेस्टर्न फ़ास्ट फ़ूड को भी पसन्द करते हैं। स्ट्रीट फ़ूड तो हर किसी को पसन्द होता हैं। तो क्यों न इस लोगो की इस पसन्द को बिजनेस बनाया जाए। इससे उनकी इच्छा भी पूरी होगी और आपकी कमाई भी हो जाएगी। फ़ास्ट फ़ूड सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको यह चुनना होगा की आप क्या क्या बना सकते हो जो लोगो को पसन्द आये। इसके बाद आपको एक लोकेशन भी चाहिए जहा लोगो को आना जाना हो। अगर लोकेशन ऐसी है जहा स्टूडेंट्स या जॉबसिकर्स ज्यादा हैं तो अच्छा रहता हैं। फ़ास्ट फ़ूड सेंटर सेंटर में अगर आपको प्रॉफिट कमाना हैं तो आपको आपकी फ़ूड क्वालिटी का ध्यान रखना होगा क्योंकि लोगो को जितना आपका खाना पसन्द आएगा, उतना ही आपका प्रॉफिट अच्छा होगा। 

3. ब्यूटी पार्लर शुरू करे


आगे कोई महिला घर बैठे हुए अच्छा पैसा कमाना  चाहती हैं तो वह आपकी मेकअप स्किल्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकती हैं। मेकअप स्किल्स का मतलब खुद सजने और सवरने के साथ दुसरो को भी पहले से बेहतर दिखाना हैं। अगर कोई महिला यह कर सकती हैं तो वह अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं। एक ब्यूटी पार्लर में कितनी कमाई ही जाएगी, इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं हैं। ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए केवल एक जगह और कॉस्मेटिक प्रोड्क्टस की जरूरत होगी। इज़के बाद अगर थोड़ा प्रमोशन भी करवा दिया जाए तो बेहतर रहेगा। लेकिन ऐसा नही हैं की यह काम केवल महिलाये ही कर सकती हैं। अगर कोई पुरुष काम करना चाहता है टी वह जेंट्स पार्लर खोल सकता हैं जिसमे वह सलून के काम कर सकता हैं। इसमे हेयर डिजाइनिंग, बियर्ड, मसाज, फेसिअल जैसे काम गिने जाते हैं। जेंट्स पार्लर शुरू करने के लिए भी केवल एक जगह, कुछ उपकरण और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की जरूरत हैं। जैसे जैसे बिजनेस में फायदा हो वैसे वैसे इसे आगे बढाया जा सकता हैं। 

4. ट्यूशन पढाना शुरू करे


किसी भी विषय को समझाने की Skills हर किसी के पास नही होती। लेकिन जिसके पास हैं वो इसका उपयोग करके अच्छे पैसे बना सकता हैं। आज के समय में सभी अभिभावक चाहते हैं की उनका बच्चा अधिक से अधिक पढ़े ताकि वह कॉम्पटीशन का सामना कर सके। ऐसे में बच्चो को उनकी किताबो को एक्स्ट्रा पढाने के लिए ट्यूशन लगाया जाता हैं जिसकी वजह से वह थोड़ा एक्स्ट्रा पढ़ पाते हैं। अगर आपको लगता हैं की आप बच्चो को किसी भी विषय को पढा सकते हो तो आप अपनी ट्यूशन क्लास शुरू कर सकते हो। इसमे काफी कम इन्वेस्टमेंट है और काफी अच्छा प्रॉफिट हैं। अगर सबसे बेसिक इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो आप थोड़े पैसे अपने बिजनेस के प्रमोशन और ट्यूशन पढाने की जगह का किराया भरने में लगा सकते हैं। अगर आपके घर पर जगह हैं तो आप अपने घर पर भी बच्चो को पढा सकते हो। 50,000 Ka Business: कम निवेश में लाखों कमाने के 3 बिज़नेस


Kam Paise me Konsa Business Kare? कम पैसे में ज्यादा कमाई


उम्मीद हैं की आपको हमारा यह लेख पसन्द आया होगा जिसमे हमने ‘कम पैसे में ज्यादा कमाई करने के तरीके‘ (Kam Paise Me Jyada Kamai Ke Tarike) के बारे में बात की। इस लेख में हमने उन तरीको के बारे में बताया जिनसे आप ‘कम पैसे में ज्यादा कमाई‘ (Kam Paise Me Jyada Kamai) कर सकते हो। अगर आपको इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box

Previous Post Next Post