अभी के समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक आपदाओं में से एक है जो सेकड़ो देशों में तेजी से फैल रहा हैं। इस वायरस की सबसे बेकार बात यह हैं की अब तक वायरस की कोई दवा नही बनी है और इस वजह से इसे बेहद खतरनाक मन जा रहा हैं।
हाल ही में भारत सरकार ने इस वायरस से जुड़ा हुआ एक App भी लॉन्च किया है जिसका नाम ‘आरोग्य सेतु‘ हैं। आज के इस लेख में हम Aarogya Setu App क्या है और इसका उपयोग कैसे करे‘ में विषय में बात करेंगे। भारत ने भी कोरोनावायरस की वजह से अब तक काफी मौतें हो चुकी है और इस वजह से सरकार को पूरे देश में लोग डाउन लगाना पड़ा। सरकार लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है
और डिजिटल रूप से हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर सभी छोटे बड़े राजनेताओं के साथ अन्य Influencers भी कोरोनावायरस के कारण लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं और इस वायरस से बचने के तरीके बता रहे हैं। भारत में इंटरनेट और स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के काफी सस्ता होने की वजह से आज के समय में हर व्यक्ति के पास हर तरह की सूचना पहुंच जाती है। यही कारण है
कि भारत में लोग कोरोनावायरस को लेकर काफी जल्दी जागरूक हो गए और अन्य देशों के मुकाबले कोरोनावायरस से होने वाले नुकसान का आंकड़ा भारत में कम दिख रहा है। आज के इस लेख में हम आपको भारतीय सरकार द्वारा लांच किए गए एप्लीकेशन ‘आरोग्य सेतु की पूरी जानकारी’ देने वाले हैं।
इस लेख में हम Aarogya Setu App Kya Hai और Aarogya Setu App Kaise Use Kare जैसे सवालो का जवाब देंगे।
Contents
1 Aarogya Setu App क्या हैं? What is Aargoya Setu App in Hindi
2 Aarogya Setu App कैसे काम करता हैं? How Aarogya Setu App Works in Hindi
3 Aarogya Setu App को Install कैसे करे? How to Install Aarogya Setu App in Hindi
4 Aarogya Setu App को कैसे उपयोग करे? How to Use Aarogya Setu App in Hindi
Aarogya Setu App क्या हैं? What is Aargoya Setu App in Hindi
Aarogya Setu App क्या है औए कैसे उपयोग करे
Aarogya Setu App सरकार के द्वारा बनाया गया एक Application हैं। यह App पूरी तरह से कोरोना वायरस पर आधारित हैं। यह App हमे कोरोना वायरस से जुड़ी हुई सम्पूर्ण जानकारी देता है और कोरोना वायरस से बचाता हैं। Aarogya Setu App में आपको कोरोना वायरस से सम्बन्धित हट बात की जाकारी मिल जाएगी जैसे की आपको कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए।
इसके अलावा यह App आर्टिफीसियल ररूप से यह भी बताता हैं की आप कोरोना वायरस से कितने सुरक्षित हो। Aarogya Setu App की सबसे खास बात यह हैं की यह App कोरोना वायरस ट्रेकर की तरह काम करता हैं। यह App में हमे हमारे आस पास के कोरोना वायरस के मरीजो के बारे में बताता हैं। इसके अलावा जिन लोगो पर इस App को शक होता है उसके बारे में भी हमे बताता हैं। यह App हमे बताता हैं की हमारा Area Safer Zone है या फिर Corona Virus Hotspot! यानी की देखा जाए तो डिजिटल रूप से कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार की तरफ से बनाया गया
यह एक जबरदस्त App हैं। यह App हमे Digital रूप से कोरोना वायरस से बचने में मदद करता हैं।
Aarogya Setu App कैसे काम करता हैं? How Aarogya Setu App Works in Hindi
Aarogya Setu App के तरह के काम करता हैं जैसे की इस समय पर काम आने वाले सभी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देना और कोरोनावायरस में क्या करना है और क्या नहीं करना आदि के बारे में बताना। लेकिन आरोग्य सेतु एप्लीकेशन का सबसे मुख्य काम कोरोना वायरस के मरीजो को ट्रैक करने का है। यानी कि यह एप्लीकेशन डिजिटल रूप से यह पता लगाता है कि कोरोनावायरस कौनसे व्यक्ति को है और उससे हमें बचाता है। जब इस एप्लीकेशन में कोई भी व्यक्ति साइनअप करता है
तो यह एप्लीकेशन कुछ सवाल जवाब करता है। इन इन सवालों के जवाबों के हिसाब से यह एप्लीकेशन हमारा डाटा तैयार करता है जिसके हिसाब से हमें बताया जाता है कि हम कोरोनावायरस से पीड़ित हैं या फिर नहीं। अगर इस एप्लीकेशन के अनुसार हम कोरोनावायरस के चपेट में होते हैं तो हमारे आसपास के जिन अन्य व्यक्तियों के पास है एप्लीकेशन डाउनलोड है उन्हें हमारी जानकारी दे देगा। एप्लीकेशन ब्लूटूथ और जीपीएस पर काम करता है यानी कि जिस तरह से गूगल मैप ट्रैफिक के बारे में बताता है उसी तरीके से यह एप्लीकेशन कोरोनावायरस के बारे में बताता है। एप्लीकेशन में पूछे गए सवाल जवाब के हिसाब से एक डाटा तैयार होता है और उस डाटा के हिसाब से आर्टिफिशियल तरीके से यह तय किया जाता है
कि किस व्यक्ति को कोरोनावायरस है और किसको नहीं हैं। अगर डाटा के हिसाब से एप्लीकेशन कार्ड के ऊपर थोड़ा भी शक होता है तो यब एप्लीकेशन आपको कोरोना वायरस का मरीज मानेगा। जब आप अपना फ़ोन लेकर कही जाओगे तो अन्य जिन लोगो के पास यह App फ़ोन में हैं उन्हें इसकी Information मिल जाएगी। अगर यह एप्लीकेशन आपके ऊपर थोड़ा सा भी शक जताता है तो आप एप्लीकेशन में दिए का हेल्पलाइन नंबर पर Call करे और अपनी जांच कराए। अब आप यह तो समझ ही गए की Aarogya Setu App कैसे काम करता हैं। चलिए जानते हैं की इस App को Install कैसे करते हैं।
Aarogya Setu App को Install कैसे करे?
How to Install Aarogya Setu App in Hindi
आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भारतीय सरकार की तरफ से बनाया गया है। इस एप्लीकेशन को Andorid Users के साथ IOS Users के लिए भी उपलब्ध करवाया गया है। एंड्राइड यूजर आसानी से प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और वही आईफोन यूजर ऐप स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री है। आप इन Apps को नीचे दी गयी Links दे Direct Download भी कर सकते हो।
For Android : Click Here
For iPhone : Click Here
Aarogya Setu App को कैसे उपयोग करे?
How to Use Aarogya Setu App in Hindi
आरोग्य सेतु एप्लीकेशन का उपयोग करना भी आसान है। इस App का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। App को फ़ोन में Install करने के बाद इस App को Open करे। एप्लीकेशन होते ही सबसे पहले आपसे भाषा सिलेक्ट करने को कहा जाएगा। आरोग्य सेतु एप्लीकेशन काफी सारी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है
अतः आप अपने अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं। अपनी भाषा का चयन करने के बाद आपको एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा। इसके बाद आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जिन्हें सटीक तरीके से भरें और आगे बढ़े। अब आप इस एप्लीकेशन पर सफलतापूर्वक अपना अकाउंट बना चुके हो। इसके बाद सबसे पहले आपसे कुछ सवाल जवाब किए जाएंगे। यह सवाल काफी साधारण से होंगे जैसे कि आपकी उम्र कितनी है और आपको खांसी जुकाम है या फिर नहीं। जवाब सटीक तरीके से सभी सवालों का जवाब दे देंगे
तब आपको बताया जाएगा कि आप कोरोनावायरस से सुरक्षित हो या फिर नहीं। इसके बाद इस एप्लीकेशन के होम पेज पर ही आपको सभी तरह की सुविधाओं का ऑप्शन दिख जाएगा। यानी कि अगर आपको हेल्पलाइन के नंबर चाहिए तो आप हेल्पलाइन के नंबर भी होम पेज पर से ले सकते हो और अगर आपको कोरोनावायरस के बारे में जानकारी चाहिए तो उसका ऑप्शन भी होम पेज पर उपलब्ध है। यहा पर आपको ‘Self Assessment Test’ जैसे अन्य कई Option मिल जाएंगे। Aarogya Setu App के जरिए आप कोरोनावायरस से काफी हद तक सुरक्षित रहोगे। जब भी आप के आस पास कोई कोरोनावायरस का सम्भावित मरीज आएगा तो यह एप्लीकेशन आपको इसकी चेतावनी दे देगा।
खास बात यह हैं की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और प्रमोट करने के लिए कहा है अतः हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और अधिक से अधिक शेयर करें।
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comments box