Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका हैं। Blogging उन गिने चुने तरीको में से एक हैं जिससे आप अछि कमाई के साथ अपनी पहचान भी बना सकते हो। जब भी कोई व्यक्ति आपका Blog पड़ता हैं तो वह आपके बारे में भी पढ़ता हैं। अगर आपका लेख अच्छा हैं तो वह आपका प्रशंसक बन जाता हैं। Blogging अपनी Writing Skills को दुनिया के सामने लाने का एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन अगर आप नहीं जानते की 

Blogging Kya Hai और Blogging कैसे करे? 

तो यह लेख आपके लिए ही हैं। Blogging करना आसान होता हैं। लेकिन जब Blogging से पैसे कमाने की बात आती हैं तो यह थोड़ा मुश्किल होता हैं। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होती हैं। Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे Articles लिखना होते हैं जिन्हें अधिक से अधिक लोग पढ़े। जब आपके Articles को लोग पसन्द करने लगते हैं तब आप उन्हें Monetize करके उनसे पैसे कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी हैं की Blogging Kya Hai! इस लेख में हम आपको Blogging से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देने वाले हैं। 

Blogging क्या हैं? (Blogging Kya Hai)



Blogging Kya Hai?


Blogging को समझने के लिए सबसे पहले हमे Blog के बारे में समझना होगा। सरल भाषा में Blog एक तरह की ऑनलाइन डायरी होता हैं। जिस तरह से हम किसी डायरी में अपने विचार व्यक्त करते हैं उसी तरह से एक Blog बनाकर उस पर अपने विचार व्यक्त किये जा सकते हैं। अगर एक डायरी और एक ब्लॉग में कोई फर्क हैं तो वह केवल पहुँच का हैं। एक Blog के जरिये हम अपने विचारो को पूरी दुनिया तक पहुचा सकते हैं जबकि एक डायरी ऐसा नहीं कर सकती हैं। इंटरनेट का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति आपके Blog पर लिखे हुए Articles को पढ़ सकता हैं। लेकिन यहा बात केवल विचार व्यक्त करने तक ही नहीं हैं। अभी के समय में अधिकतर Blogs का उपयोग विभिन्न तरह की जानकारिया शेयर करने के लिए किया जाता हैं। 

अगर Technical Language में देखा फए तो Blog एक तरह की वेबसाइट होता हैं जिसे किसी व्यक्ति या समूह द्वारा नियमित Update किया जाता हैं। Blog के जरिये अपनी Writing Skills को दुनिया के सामने लाया जा सकता हैं। एक Blog Owner (Blogger) अपने Blog को Private और Public कर सकता हैं। जब कोई Blog Public होता हैं तो उसे कोई भी व्यक्ति देख सकता हैं। 

Blog बनाना आसान होता हैं। आप Free और Paid दोनों ही तरीके से Blog बना सकते हो। मुफ्त में Blog बनाने के लिए Blogger.com जैसी वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता हैं जबकी अधिक Facilities के लिए आप किसी Hosting या Service की मदद से Profesional Blog बना सकते हो। 


अब आप यह टी अमजद ही गए होंगे की Blog क्या होता हैं! किसी भी Blog को Run करने की प्रक्रिया को Blogging कहा जाता हैं। यानी की अगर कोई व्यक्ति की Blog को चला रहा हैं तो इसका मतलब वह Blogging कर रहा हैं। अगर उस व्यक्ति अर्थात Blog Owner को Blogger भी कहा जा सकता हैं। अगर किसी ब्लॉग पर अच्छे Visits आते हो तो उससे कई तरीको जैसे की Google Adsense, Affliate Marketing, Paid Promotion, Sponsor Post आदि के जरिये पैसे कमाए जा सकते हैं। 



Blogging करने के फायदे हैं? Benefits of Blogging in Hindi


Blogging करना एक सम्माननीय बात हैं। लेकिन Blogging तभी फ़ायदेमन्द हैं जब आपको उस क्षेत्र की पूरी जानकारी हो जिस पर आपका Blog आधारित हैं। Blogging करने के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में :


1. घर बैठे पैसे कमाए :

 इस बात में कोई दो राय नहीं हैं की आप घर बैठे हुए भी आसानी से Blogging कर सकते हैं। Blogging करने के लिए बस Peaceful Environment होना चाहिए जिससे की आप लिखने में मन लगा सको। शुरुआत में किसी नए Blog पर Traffic आना मुश्किल होता हैं लेकिन कुछ महीनों तक Continue Quality Articles डालने से Traffic आने लगता हैं। इसके बाद आप अपने Blog को Monetize करके उससे पैसे कमा सकते हैं।

 2. सम्मान प्राप्त करे : 

अगर इस दुनिया में पैसे से भी ज्यादा कोई चीज मायने रखती हैं तो वह इज्जत हैं। Blogging उन कामो में से एक हैं जिससे आपको इज्जत मिलती हैं। अगर आप अच्छे लेख लिखते हो तो लोग आपसे प्रभावित होते है। इससे वह आपके प्रशंसक बनते है। जब आपके द्वारा लिखे हुए Articles वायरल होते हैं तो उससे आपकी लोकप्रियता भी बढ़ती है। इससे Social Media पर आपकी Following बढ़ती है और आपको सम्मान मिलता हैं। 

3. अपना बिजनेस प्रमोट करे : 

अगर आपका Blog लोकप्रिय होना शुरू हो जाता हैं तो आप उसके जरिए अपने बिजनेस भी प्रमोट कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो उस क्षेत्र का कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिससे आपका Blog जुड़ा हुआ हैं। इससे आपको आपके बिजनेस में अधिक लाभ होता हैं। जैसे की अगर आपका Fashion से जुड़ा हुआ Blog हैं तो आप Affiliate Marketing के जरिये कपड़े और जुते आदि बिकवकर पैसे कमा सकते हो।

 2020 में Blogging कैसे करे? Blogging Kaise Kare?


अगर आप Blogging के बारे में जानते हो तो आपको यह बात याद होगी कि इस क्षेत्र में लगातार कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। ऐसे कई लोग हैं जानना चाहते हैं कि क्या साल 20व0 में ब्लॉग शुरू करना फायदेमंद होगा तो  इसका जवाब हैं ‘जी हा, बिल्कुल‘। इतना ही नहीं आज से 10 साल बाद भी ब्लॉग स्टार्ट करोगे तब भी आप फायदे में ही रहोगे। लेकिन यह आपके काम की Quality पर डिपेंड करता हैं। अगर आप अच्छे Articles लिखते हो जो लोगो के काम आये तो आप कभी भी Blogging Start करो, आपके लिए इस क्षेत्र में फायदा ही फायदा हैं। अब सवाल आता हैं

 Blogging Kaise Kare?

 तो Blogging करना कोई बड़ा काम नहीं हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको डिसाइड करना होता हैं की आप किस टॉपिक पर लिखना चाहते हो। मेरी राय के अनुसार तो किसी भी व्यक्ति को केवल उसी कैटेगिरी पर आर्टिकल्स लिखने चाहिए जिसकी उसे अच्छी जानकारी हो। जब आप यह डिसाइड कर लो की आपको किस Catagory पर Blog लिखना है तो उसके बाद आप किसी Platform जैसे की Blogger या WordPress पर अपना Blog बना सकते हो। इसके लिए आपको Domain भी लेना पड़ेगा। 

अगर आप चाहे तो Free Domain का भी उपयोग कर सकते हो लेकिन अगर आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट करने को तैयार हो तो Paid Domain ही बेहतर रहेगा। जब आप Domain और Hosting ले लो या फिर किसी दूसरे Platform पर Blog बना लो तो उसका Setup करे। हमेशा आपके Visitors को ध्यान में रखते हुए Setup करना चाहिए। 

जब आपकी Website यानी की Blog का Setup हो फए तब आप लिखना चालू कर सकते हो। लेकिन मेरी सलाह के अनुसार तो Blog से पैसे कमाने के बारे में तब तक ना सोचे जब तक की आपके Blog पर रेगुलर 1000+ Visitors ना आने लग गए। यानी की सरल भाषा में Blogging करना बेहद आसान हैं। 

लेकिन अगर आप अच्छा परिणाम चाहते हो तो आप अपने Blog पर मेहनत कर सकते हो और SEO, Digital Marketing आदि सीख सकते हो। अब शायद आपको कभी Blogging Kya Hai और Blogging Kaise Kare आदि सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगा।


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box

Previous Post Next Post