इंटरनेट से पैसे कमाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इंटरनेट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके आप हर महीने लाखो रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन इसमे शुरुआत में आपको काफी मेहनत करनी होती हैं। आज हम आपको एक ऐसे शानदार Earning App के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिये आप आसानी से हजारो रुपये कमा सकते हैं। इस App का नाम ‘OnePe‘ हैं। आज का यह पोस्ट काफी रोचक होने वाला हैं जिसमे हम जानेंगे की 

‘OnePe से पैसे कैसे कमाए‘? 

तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं।


OnePe App भी काफी सारे लोकप्रिय Apps जैसे की Champcash और OneAd की तरह Refer & Earn पर ही आधारित हैं। यानी की इस App में आपको आपकी एक Team तैयार करनी होगी और जब आप एक अच्छी Team तैयार कर लोगे उसके बाद बस आपको रोजाना अपनी Earning Check करनी हैं। यानी की सरल भाषा में कहा जाए तो आपको OnePe App में शुरुआत में मेहनत करनी पड़ेगी और उसके बाद आपकी अपने आप कमाई होती रहेगी। आज के इस पोस्ट में हम आपको OnePe App के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं ताकि आप घर बैठे OnePe से पैसे कमा सके। 

Contents


1 OnePe क्या हैं?


2 OnePe App से पैसे कैसे कमायें?


3 OnePe से Refer करके पैसे कैसे कमाये?


3.0.1 Download Onepe App Now from Playstore


3.0.2 Refer Code : qNY524


3.1 OnePe Level System (Refer and Earn)


4 OnePe से पैसे कैसे Withdrawal करे?


5 OnePe App Plan in Hindi


OnePe क्या हैं?



onepe app se paise kaise kamaye


अभी के समय में Play Store पर काफी सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो। लेकिन ई में से कुछ ही एप्लीकेशन ऐसी हैं जो पूरी तरह से Trusted है और Payment करती हैं। कुछ Application ऐसी होती हैं जो हमे करोड़ो देने का दावा करती हैं लेकिन उनका खुद का Business Plan सेट नहीं रहता जिस वजह से वह या तो लॉस में जाकर बन्द हो जाती हैं या फिर हमारे साथ Fraud करके भाग जाती हैं लेकिन OnePe एक Trusted कम्पनी हैं। हम यहा पर लाखो या करोड़ो की बात तो नहीं कर रहे लेकिन OnePe की मदद से आप घर बैठे हजारो रुपये कमा सकते हो। जी हा, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा। इसके लिए आपको शुरुआत में जमकर मेहनत करनी होगी और कुछ ऐसे Members को Add करना होगा जो हमेशा काम करते रहे या फिर कहा जाए तो Active रहे। इससे आपको हमेशा Earning होती रहेगी। OnePe Refer and Earn पर ही आधारित हैं। यानी की आप इसमे जितने लोगो को Join करवाएंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा। DOWNLOAD APP NOW


Refer Code: qNY524


OnePe App से पैसे कैसे कमायें?


OnePe App से पैसे कमाने का फिलहाल एक ही तरीका हैं और वह हैं Refer and Earn का तरीका! यानी की इस App को आप दूसरे लोगो को Refer करेंगे तो उससे आपको कमीशन मिलेगी। OnePe का Refer and Earn का सिस्टम दूसरी कम्पनियो की तरह नहीं हैं। OnePe में आपको आपके Reffers से Monthly Income मिलती हैं। यह Income लेवल के हिसाब से मिलती हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। यानी की OnePe में आप जितने लोगो को जॉइन करवाओगे आपको उतनी ही इनकम होगी। अगर आपके द्वारा जॉइन करवाये गए लोग OnePe पर काम करेंगे यानी की Active रहेंगे तब ही आपको Onepe से Earning होगी। यानी की अगर आप किसी व्यक्ति को OnePe Join करवाते हो लेकिन वह उसे आपके Join करवाते ही डिलीट कर देता या फिर उस पर काम नही करता तो उससे आपको Earning नही होती। कुल मिलाकर कहा जाए तो आपके Active Members से ही आपको Earning होती हैं वह भी Monthly! यह प्रोसेस जितना नया हैं उतना ही मजेदार भी हैं।

 OnePe से Refer करके पैसे कैसे कमाये?


OnePe से पैसे कमाने के लिए आपको इस App को दूसरे लोगो को रेफेर करना होता हैं। यह काम बेहद ही आसान हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में OnePe का App डाउनलोड करना होगा। आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी Download कर सकते हैं।

 Download Onepe App Now from Playstore


इसके बाद आप अपनी सभी जानकारियां भरके Sign Up कर लीजिये। अगर आप हमारी टीम में जुड़ना चाहते हैं और शानदार Bonus प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिया गया Refer Code यूज़ कर सकते हो।

 Refer Code : qNY2vh


(Note : अगर आप इस रेफर कोड से OnePe Join करते हो तो आपको एक शानदार Bonus भी मिलेगा और आप हमारी OnePe टीम के सदस्य भी बन जाओगे जिससे की आपको ज्यादा से ज्यादा Earnings के लिए Proper Guidance भी मिलती रहेगी।) जब आप एक बार Account बना लोगे तो आपको आपका खुद का एक Refer Code और Link मिलेगा। आपको उस Link से लोगो को OnePe App Download करवाना हैं और अपने Refer Code से Sign Up करवाना होगा। अगर वह OnePe पर Active रहेगा तो आपको उससे हर महीने Earning मिलती रहेगी। यह Earning 4 रुपये से लेकर हजारो तक हो सकती हैं। यह Levels पर आधारित होती हैं। 


OnePe Level System (Refer and Earn)


हम आपको यह पहले ही बता चुके हैं कि OnePe भी अन्य काफी सारे लोकप्रिय Applications जैसे की OneAd और Champcash की तरह काम करता हैं। यानी की इसमे आपको Refer करने से बहुत ही शानदार Earning होती हैं। अगर आप की को Refer करते हो तो उससे तो आपको कमाई होती ही है और साथ में वह भी अगर किसी को रेफर करता है तो उससे भी आपको कुछ कमीशन मिलता हैं और इस तरह से करीब 12 लेवल तक आपको कमाई होती हैं। यानी की सोचिए आप इससे कितनी कमाई कर सकते हैं। बस, जरूरत हैं तो इस App को ऐसे लोगो को Join करवाने की जो सच में काम करने की चाह रखते हो। इसकी लेवल Earning Level One पर 4 रुपये के हिसाब से शूरु होती हैं और फिर 2 फिर 1 फिर 0.50 रुपये और इस तरह से कम होती जाती हैं। लेकिन इसमें पूरे 12 लेवल होते हैं। यानी की आप 5 Active लोगो को भी Join कराते है और यह कड़ी इस तरह से ही चलती रहती हैं तो आपकी Team में करोड़ो हो जाते हैं लेकिन हम इतने आगे की न सोचते हुए केवल 6 लेवल तक की ही बात करे तब भी आपकी Team में 15625 Members (5 Active Members की कड़ी के हिसाब से) हो जाते हैं। अब इन सबसे आपको थोड़ी थोड़ी Earning भी होती रहती हैं तो भी आपको एक हर महीने एक भारी भरकम Amount प्राप्त हो जाएगा वो भी बिना किसी मेहनत के।

 OnePe से पैसे कैसे Withdrawal करे?


यह काम बेहद ही आसान हैं। OnePe से पैसे Withdraw करने के लिए आपको Withdrawal के सेक्शन में जाकर अपना Withdrawal Amount डालना होता हैं और अपने पसंदीदा वे को सिलेक्ट करना होता हैं जिसके जरिये आप पैसों को Withdraw करना चाहते हो। OnePe से कमाये गए पैसों को आप PayTm और Bank Account दोनों में Withdraw कर सकते हो। एक खास बात यह भी हैं की आप इसमे केवल 4 रुपये भी Withdraw कर सकते हो। 

OnePe App Plan in Hindi


OnePe हम सबको पैसे देता हैं और न तो वो हमसे इसके लुए फिलहाल कोई App Download करवा रहा है और न ही कोई Survay करवा रहा हैं। इसके अलावा हमसे किसी चीज के लिए पैसे भी नहीं ले रहा। ऐसे में दिमाग में यह सवाल तो आता ही हैं की फिर OnePe को पैसे कहा से मिलते हैं। दरअसल OnePe का Business Plan Advertisements पर आधारित हैं। OnePe के Apps में आपको काफी सारे Ads दिखते हैं। यह Ad Companies OnePe को पेमेंट करती हैं और OnePe उसमे से अपना कमिशन काटकर बाकी के पैसे हमे दे देता हैं। 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box

Previous Post Next Post