पैसे हर किसी के लिए जरूरी होते हैं क्योंकि बिना पैसे के इंसान आज के जमाने में कुछ भी नहीं कर सकता। इसलिए अगर ज़िंदा रहना है तो पैसे तो कमाने ही होंगे। अगर आप एक Student हो तो आपका खर्चा आपके घर वाले चलते होंगे लेकिन सोचिये अगर आप अपनी पढ़ाई के साथ कुछ पैसे भी कमा पाए तो आप अपनी अन्य जरूरतों को भी पूरा कर सकते हो। अगर आप भी पैसे कमान चाहते हो तो Online Jobs करके पैसे कमा सकते हो। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की ‘Online Jobs करके पैसे कैसे कमाये‘?


Online Job Kaise Kare


Online Jobs करके पैसे कैसे कमाये


Students और घर में रहने वाले लोगो को ऐसे काम की जरूरत होती हैं जो बिना Office जाए ही किया जा सकतें। सीधी सी भाषा में हर किसी को ऐसे आसान काम की तलाश हैं जिसे घर बैठे कर सके और उससे अच्छे पैसे भी कमा सके। ऐसे काफी सारे तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इन्ही तरीको में से काफी सारे तरीके ऐसे हैं जिनमें आप गजर बैठे हुए Online Jobs करके पैसे कमा सकते हो। Online पैसे कमाना इतना मुश्किल नहीं होता जितना की लोग सोचते हैं। अगर थोड़ी सी मेहनत की जाए तो आप ऑनलाइन हजारो रुपये कमा सकते हैं। पर कैसे? आइये जानते हैं विस्तार से!



Contents


1 ऑनलाइन जॉब कैसे करे (Requirements)


1.1 1. Computer या Laptop


1.2 2. Internet Connection


1.3 3. Bank Account and eWalltes


2 :- Online Jobs से कमाए 15000 महीना


2.1 1. Content Writing Jobs Online:


2.2 2. Data Entry Online Job:


2.3 3. Affliate Marketing :


ऑनलाइन जॉब कैसे करे (Requirements)


Online पैसे कमाने के लिए आपको कोई खास सामग्री या इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं हैं। आप बिना एक भी रुपया Invest किये भी Online पैसे कमा सकते हैं। Online Jobs करके पैसे कमाने के लिए बस आपके पास कुछ साधारण चीजे उपलब्ध होनी चाहिए, जो अक्सर लोगो के पास होती ही है। 

1. Computer या Laptop


अगर आप Online पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास Laptop या Computer जरूर होना चाहिए। वैसे तो आप अपने Smartphone के माध्यम से भी आज कल काफी सारे काम कर सकते हो लेकिन अगर आपके पास Laptop या Computer हो तो अधिक आसानी रहती हैं। अगर आपके पास Laptop या Computer नहीं होगा तो आपको अपनी Online Jobs करने में दिक्कत होगी। अगर आप Online पैसे कमाने की बात कर रहे हो तो आपके पास Computer व Laptop तो होना ही चाहिए क्योंकि अगर आप Jiophone रखते हुए Online पैसे कमाने के बारे में सोचोगे तो वह तो Impossible हैं। इसलिए Online पैड कमाने के लिए Laptop या Computer होना जरुरी हैं। 

2. Internet Connection


क्योंकि हम यहां पर Online Jobs करते हुए पैसे कमाने की बात कर रहे हैं तो आप को समझना चाहिए कि सारा काम इंटरनेट से जुड़ा हुआ ही होगा। ऐसे में अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप Online Jobs करके पैसे कमाने की बात छोड़ ही दो। अब जब आप Online Jobs करोगे तो इससे आपको काफी सारा फायदा होगा ऐसे में आप अपने इंटरनेट कनेक्शन का भी पूरा ध्यान रखें क्योंकि आपका इंटरनेट कनेक्शन फास्ट और बेहतरीन होना चाहिए। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन बेकार होगा तो आपको ऑनलाइन जॉब करने में दिक्कत है। वैसे तो जिओ के आने के बाद भारत में अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन फिर भी आप आपके शहर या फिर इलाके के अनुसार सबसे बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन ढूंढ सकते हैं। अगर आप इंटरनेट केबल लेने में सक्षम नहीं है तो आप एक डोंगल खरीद सकते हैं और अपनी सिम का इंटरनेट ही अपने कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं। 

3. Bank Account and eWalltes


यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है क्योंकि कोई भी जब आपसे ऑनलाइन Jobs या Order देगा तो काम पूरा होने के बाद वह आपके पैसे बैंक अकाउंट में ही भेजेगा इसलिए आपके पास बैंक का होना जरूरी है। वैसे अभी के समय में eWallets जैसे की PayTm और PhonePe आदि का जमाना है तो ऐसे में आपके पास eWallets पर भी Account होना चाहिए। यानी कि आपके पास पेमेंट लेने के लिए सभी ऑप्शन मौजूद होने चाहिए ताकि आपके क्लाइंट्स को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि अगर आप पेमेंट ई वॉलेट से भी लेते हो तो भी उसे बाद में Cash में प्राप्त करने के लिए Bank में ही ट्रांसफर करना होता हैं और अगर आप चाहो तो eWallets के माध्यम से भी लेनदेन कर सकते हो। अब अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं तो आप आसानी से Online Jobs करके पैसे कमा सकते हो।


3 Online Jobs से कमाए 15000 महीना


वैसे तो ऐसे कई सारे काम हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो लेकिन हम आज केवल Online Jobs की बात कर रहे हैं जिससे आप Instant पैसा प्राप्त कर सको। इसके अलावा आप YouTube और Blogging से भी लाखो रुपये कमा सकते हो लेकिन इनसे पैसे कमाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती हैं और सब्र भी रखना होगा क्योंकि Blogging और Youtube जैसे तरीको में आपको शुरुआत में पैसे नहीं मिलते। जब आपका Youtube Channel या Blog Grow होने लग जाता हैं तब आपको पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं।

 1. Content Writing Jobs Online:


Content Writing पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से एक हैं। Content Writing के ऑप्शन को मैंने सबसे पहले इस लिखा है क्योंकि मैं खुद भी Content Writing के माध्यम से काफी अच्छे खासे पैसे कमाता हूं। अगर आप Content Writing के बारे में नहीं जानते तो बता देगी जब भी आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए किसी टॉपिक पर यदि किसी चीज के ऊपर Content या फिर कहे तो Article तैयार करते हो तो उसे Content Writing कहते हैं। Content Writing पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका इसलिए है क्योंकि इसमें आपको काम करने के बाद तुरंत पैसे मिल जाते हैं। लेकिन बिना राइटिंग स्किल्स और रिसर्च करने की नॉलेज की बिना आप Content Writing नहीं कर सकते। अगर मैं अपने एक्सपीरियंस से बताऊं तो आपको अधिकतर Content Writing के Orders में अच्छी-खासी रिसर्च करनी पड़ती है और तब जाकर आप एक अच्छा लेख तैयार कर सकते हो। अगर आप इंटरनेट और किताबों के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हो या फिर अपने नॉलेज से Articles तैयार कर सकते हो तो आप Content Writing से अच्छे पैसे भी कमा सकते हो। अगर एक बार आपको आर्डर मिलने लग जाएंगे और आप अपने Clients को Satisfy कर दोगे तो बाद में आपके पास Orders की कोई कमी नहीं होगी। शुरुआती Orders के लिए आप Fiverr या Freelancer जैसे Platforms का सहारा ले सकते हो। 



2. Data Entry Online Job:


इंटरनेट का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है और इस वजह से काफी सारी ऑफलाइन कंपनी अभी ऑनलाइन आ रही है और अपना सारा डाटा लगातार ऑनलाइन अपडेट करती है। इस वजह से डाटा एंट्री करने वालों की जरूरत भी बढ़ती जा रही है और इस फील्ड में काफी जॉब्स पैदा होती जा रही हैं। अगर आप Newspaper में वैकेंसी का सेक्शन खोलकर देखोगे तो वहां पर भी आपको डाटा एंट्री करने वालों की जरूरत के Ads मिल जाएंगे। कुछ लोग डाटा Entry के काम को काफी ज्यादा मुश्किल समझते हैं लेकिन यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होता। अगर आप चाहे तो किसी भी टेक्निकल इंस्टिट्यूट के माध्यम से आसन से डाटा एंट्री सीख सकते हैं। इसके लिए आपको बस Typing Skills और थोड़ी बहुत कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज जैसे कि MS Word जैसे Tools की जानकारी होना जरूरी है। इस काम में आपको डॉक्यूमेंट आदि को Virtual रूप जैसे की PDf आदि प्रदान करना होता हैं। यह काम काफी सिंपल होते हैं लेकिन इसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं। अगर आप बेसिक लेवल की डाटा एंट्री भी सीख जाते हो तो भी आप महीने के 30,000 आसानी से कमा सकते हो। अगर आप घर बैठे डाटा एंट्री के आर्डर देना चाहते हो तो आप Fiverr जैसी Websites का सहारा ले सकते हो। 

3. Affliate Marketing :


आप सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग जरूर करते होंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों लोगों से भी जुड़े होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वह लोग कभी अपने ग्राहक भी बन सकते हैं और आपको हजारों का लाभ पहुंचा सकते हैं। पहली बार सुनने में यह थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह पूरी तरह से सच है। Affliate Marketing एक ऐसा ही तरीका है जिसका उपयोग करते हुए आप सोशल मीडिया के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते हो। अगर आप लोग एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पहली बार सुन रहे है तो बता दूं की Affiliate मार्केटिंग में आप दूसरी कंपनियों जैसे कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट आदि के प्रोडक्ट बिकवाते हैं और इसके लिए आपको कमीशन मिलती है। यह कमीशन 10 से लेकर 15% तक भी हो सकती है। क्योंकि आप महीने में 10 हजार रुपये के 10 फोन बेचते हैं और उसमें प्रत्येक फ़ोन में हजार रुपये की 10% कमीशन के हिसाब से आप आसानी से महीने में दस हजार रुपये कमा सकते हैं। 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box

Previous Post Next Post