signal app kya hai? _ दोस्तों इन दिनों में पूरी दुनिया में signal app एप्लीकेशन की चर्चा चल रही है इसके पीछे बहुत सारी वजह है जिसमें से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी में बड़ा बदलाव है जिसमें कहा गया है कि वह यूजर के डाटा को अपने उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करेगा इसलिए सभी गुर्जर ने विकल्प के तौर पर डांटा को Safe और सिक्योर रखने के लिए signal app Download डाउनलोड करना शुरू कर दिया है



दोस्तों हम इस पोस्ट में यह जानेंगे की signal app kya hai? _ और signal app Download कैसे करें? 

साथ ही हम यह भी दे देंगे हम इसका ही हो जी ऐसे करें इसके अलावा signal app की प्राइवेसी पॉलिसी और फ्यूचर क्या है


signal app kya hai?



signal app kya hai? _ 
सिग्नल एप क्या है? 


Signal app मल्टीमीडिया मैसेंजर एप्लीकेशन है व्हाट्सएप टेलीग्राम की तरह आप सिगनल ऐप के माध्यम से आप फोटो वीडियो भेज सकते हैं और आप इसे विंडो और एंड्राइड फोन में आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं


सिगनल एप का अधिकतर सिग्नल फाउंडेशन और सिग्नल मैसेंजर LLC के पास है और यह विकीमीडिया की तरह एक नॉन प्रोफाइल कंपनी है




सिगनल ऐप में आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं इसके अलावा वीडियो फोटो और फाइल आदि भी भेज सकते हैं


. सिगनल एप्स पर हम ग्रुप भी बना सकते हैं और इसमें अधिकतर 150 लोगों को एक साथ जोड़ भी सकते हैं

. इसमें दोस्तों व्हाट्सएप की तरह बिना अनुमति कोई भी ज्वाइन नहीं हो सकता ग्रुप में

. किसी भी व्यक्ति को ग्रुप में सीधे तौर पर ज्वाइन नहीं कर सकते जिन्हें हम लोग ज्वाइन कराना चाहते हैं उनको ही हम ज्वाइन करा सकते हैं अगर हम किसी व्यक्ति को हटाना चाहते हैं तो उसमें हटा भी सकते हैं और इसमें दोस्तों कोई व्यक्ति व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन को ऑफ करना चाहता है तो नोटिफिकेशन को वह भी कर सकता है

. जैसा दोस्तों व्हाट्सएप में होता था वैसा ही सिग्नल ऐप में Delete For Everyone का फीचर भी है

. इस ऐप में हम एक कमी है जैसा कि दोस्तों इसका डाटा गूगल ड्राइव या किसी क्लब इश्क स्टोर पर नहीं होता ऐसे में आपका फोन खराब हो गया तो आप बैकअप नहीं ले सकते हैं




signal app कब लांच हुआ?


सिगनल ऐप को 29 जुलाई 2014 को सिग्नल Signal Foundation, Signal Messenger and contributors द्वारा इसको लॉन्च किया गया था जो कि एंड्राइड मैसेज सर्विस प्रदान करने का काम करता था



signal app किसने बनाया? 


इस ऐप को सिग्नल फाउंडेशन ने डेवलप किया है जो कि एक non-profit कंपनी है सिग्नल ऐप को अमेरिकन क्रिप्टोग्राफ Moxie Marlinspike ने बनाया है और यही वर्तमान में सिग्नल मैसेंजर एप का सीईओ है CEO है




signal app की Privacy policy क्या है


सिगनल ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार यह किसी भी यूजर के डाटा को किसी के साथ शेयर या सांझा नहीं करेगा नहीं करता है और यह यूजर के मोबाइल नंबर के अलावा कोई भी जानकारी नहीं लेता है


यह ऐप  यूजर की कांटेक्ट लिस्ट को देखता है ताकि यह पता सके कि कौन सा यूजर सिगनल ऐप का इस्तेमाल कर सकता है


यदि आप सिगनल एप पर किसी अन्य वेबसाइट की सेवा का उपयोग करते हैं तो सिग्नल आप की शर्ते वहां लागू नहीं होगी बल्कि उस वेबसाइट की शर्तें लागू होंगी



सिगनल ऐप पोस्ट माल करने की न्यूनतम उम्र 13 वर्ष है


सिगनल एप कंपनी के अनुसार यह यूजर को कोई भी डाटा सर्वर पर स्टोर नहीं करती है इसमें यूजर की पूरी चैटिंग स्ट्री फोन में ही रहती है यदि यूजर का फोन खराब हो जाता है यह कहीं गुम जाता है तो चैटिंग स्त्री पूरी तरह से खत्म हो जाती है मतलब उसका बैकअप नहीं लिया जा सकता है



Signal App Download कैसे करें? 


सिगनल एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिससे जिस तरह से व्हाट्सएप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करते हैं उसी तरह हम सिगनल ऐप को भी डाउनलोड करके उसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं


Signal App Download कैसे करें?




Signal App को Use कैसे करें?


सिगनल ऐप को इस्तेमाल करने के लिए किसी यूजरनेम और पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है हम व्हाट्सएप की तरह ही अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन कर सकते हैं


यह भी पढ़ें :- 

Instagram Ka King Kaun Hai || king of instagram | instagram ka king

How To Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2021 Free

Twitter, Instagram, Facebook Ban in India News after new rules IN india


निष्कर्ष :- signal app kya hai?


 दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में सिग्नल एप क्या है सिग्नल ऐप डाउनलोड कैसे करें और इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी आपको हिंदी में दे दी गई है

यदि आपको मन में और कोई भी सिगनल मैसेंजर एप को लेकर किसी भी तरह का सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको रिप्लाई करेंगे यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें तब तक ले बाय-बाय जय हिंद जय भारत

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box

Previous Post Next Post