जीमेल क्या है? What is gmail 


जीमेल एक ईमेल सर्विस है जिससे हम आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं अब संदेश के साथ फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं जीमेल को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को शुरू किया था तब ईमेल कंपनी एक दूसरे से कंपटीशन कर रही हैं


2004 में गूगल ने एक बेटा वर्जन में रिलीज किया था कहां की अपडेट और टेस्टिंग के बाद 7 जुलाई 2009 को यह पूरी तरह से तैयार हो गया आज भी इसमें अपडेट होते रहते हैं जैसा कि हम देखते रहते




गूगल क्या है?


शुरुआत में जीमेल की स्टोरेज 1GB थी पर आज हम 15 जीबी तक के डाटा जीमेल में स्टोर रख सकते हैं हम गूगल ड्राइव को यूज करके इसके स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ा सकते हैं जीमेल के लिए एक एंड्राइड मोबाइल हमारे पास होना चाहिए जिससे हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जीमेल को डाउनलोड कर सकते हैं कंप्यूटर और ब्राउज़र में भी जीमेल को लॉगिन किया जा सकता है और जो कोई भी ब्राउज़र हो उसमें भी हम जी मेरे को लॉगिन कर सकते हैं


जैसा कि दोस्तों Wikipedia के मुताबिक जुलाई 2017 तक 1.7 अरब लोग जीमेल के यूजर है दिन दिन इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है यह नहीं जीमेल की android.app अब तक एक अरब इंस्टॉल की जा चुकी है गूगल प्ले स्टोर कि बाकी एप से कहीं ज्यादा है नवंबर 2014 में गूगल ने जीमेल एंड्राइड ऐप को लॉन्च किया जिसमें आप अपने मोबाइल से ही मेल कर सकते हैं

इसके अतिरिक्त इतने सारे योजक होने का मेन कारण की है दुनिया भर की 72 भाषाओं को सपोर्ट करता है हम अलग-अलग भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं और जिसकी भाषा में चाहे हम किसी भी को भी मैसेज कर सकते हैं


Gmail kya hai?  Gmail कैसे यूज़ करें ? 


यह एक सिंपल एप्लीकेशन है और बहुत ही साधारण इनको चलाना अगर आप जीमेल को अच्छे से सीखना चाहते हो तो हमने स्टार्टिंग में एक पोस्ट लिखी है और हमारी यूट्यूब चैनल के ऊपर एक भी वीडियो है आप उसको देखते हो टेक्निकल कुलदीप पवार यूट्यूब चैनल के ऊपर



01 Gmail sign in New account 


अगर आप दोस्तों जीमेल को यूज करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको sign up gmail create account  सबसे पहले दोस्तों में जीमेल का अकाउंट बनाना पड़ेगा जो बिल्कुल फ्री होता है इससे गूगल अकाउंट भी कहते हैं यह मेल की वेबसाइट पर जाकर हम क्रिएट युवर गूगल अकाउंट पर क्लिक करेंगे फिर हम से जो भी कन्फर्मेशन पूछी जाएगी हम उनको फिल्म कर देंगे और सबमिट कर देंगे इसके बाद हमारे एक गूगल में अकाउंट बन जाएगा और ईमेल आईडी और पासवर्ड हो जाएगा उस ईमेल आईडी से हम जब चाहे कहीं पर भी अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन ओर लॉगआउट कर सकते हैं


02 What is gmail inbox 


जब हम जीमेल पर अपनी आईडी और पासवर्ड जीमेल को लोडिंग करते हैं तो सबसे पहले जो स्क्रीन आपको दिखाई देगी उसे हम जीमेल ईमेल इनबॉक्स कहते हैं अगर हम कोई आपको मेल भेजता है तो यह सीधे इनबॉक्स में आकर स्टोर हो जाता है


03 Mail कैसे भेजें? Gmail Compose mail 


जीमेल से मेल भेजने के लिए सबसे पहले हमको कंपोज पर क्लिक करना होगा फिर एक विंडो ओपन होगी जिसमें आप हमसे भेजने वाले का ईमेल एड्रेस और सब्जेक्ट और मैसेज टाइप करें इसके फाइल या फोटो भी भेज सकते हैं यह सब होते ही सेंड पर क्लिक कर दे तो हमारा ईमेल जिसको भी हमने भेजा है उसके पास पहुंच जाता है



04 Gmail send mail 


जब हम किसी को ईमेल भेजते हैं तो वह सेंड मेल में जाकर स्टोर हो जाता है अगर हम को यह पता नहीं करना कि अब तक आपका ईमेल किए तो सेंड में जाकर पता कर सकते हैं हम इसमें यह भी दे सकते हैं 


05 What is Draft in gmail 


यह वह ईमेल होते हैं जो हम किसी को भेजते हैं लेकिन वह हमसे सेंड नहीं करते यहां किसी कारण से हम बैंक हो जाते हैं तो वह सब ईमेल ड्राफ्ट में जाकर सेव हो जाते हैं और हम जब चाहे उन्हीं मेल को उनको दे सकते हैं भेजने के लिए हमें भेजें के ऊपर क्लिक करना पड़ता है या फ्रेंड के ऊपर क्लिक करना पड़ता है



निष्कर्ष


आशा करता हूं दोस्तों मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आई होगी अगर दोस्तों उसके बारे में कोई भी आपको डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे और आपको जीमेल में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आने वाली है अगर हमारा यह पोस्ट आपने कंप्लीट पड़ा है तो

आपके द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न

  👇👇👇👇

:- gmail sign in

:- gmail

:- gmail account login

:- gmail mail

:- gmail email login

:- gmail inbox

:- gmail email

:- gmail id login

:- gmail login inbox

:- gmail mail sign in

:- gmail app for windows

:- gmail desktop app

:- google mail sign up

:- gmail sign login

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box

Previous Post Next Post